August 29, 2025

पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस-BJP में तीखी सियासी जंग

पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस-BJP में तीखी सियासी जंग
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने BJP पर तुर्की-चीन जैसे देशों से संबंधों को लेकर सवाल उठाए। ऑपरेशन सिंदूर के निलंबन के बाद शुरू हुई सियासत।

कांग्रेस का BJP पर पलटवार, तुर्की-चीन के मुद्दे पर सवाल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तुर्की और चीन जैसे देशों के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए हैं…

BJP का कांग्रेस पर जनभावनाओं से कटे होने का आरोप
BJP की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया है…

कांग्रेस का तुर्की और चीन पर BJP को घेरने का प्रयास
कांग्रेस ने BJP के आरोपों का जवाब देने में देर नहीं की। पवन खेड़ा ने X पर लिखा कि BJP को यह सवाल उठाने से पहले अपनी सरकार से पूछना चाहिए कि क्या तुर्की के साथ सभी राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़ दिए गए हैं…

ऑपरेशन सिंदूर और सियासी तनातनी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया…

तुर्की और चीन के X हैंडल बहाली पर विवाद
कांग्रेस ने तुर्की के trtworld और चीन के news जैसे X हैंडल्स की बहाली पर भी सवाल उठाए। पवन खेड़ा ने BJP के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से पूछा कि इन हैंडल्स पर प्रतिबंध क्यों केवल चार घंटे में हटा लिया गया…

सियासी बयानबाजी से देश में तनाव
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों दलों की बयानबाजी ने देश में सियासी तनाव को बढ़ा दिया है। जहां BJP कांग्रेस को जनभावनाओं से कटा हुआ बता रही है, वहीं कांग्रेस सरकार की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठा रही है…

Share