सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन नए-नए वीडियो और पोस्ट वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसा सामने आ जाता है । जिसे देखकर लोग उसे तुरंत रिकॉर्ड करके ऑनलाइन शेयर कर देते हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो देखकर हर कोई हैरान और हंस रहा है।
वायरल वीडियो की कहानी
इस वीडियो में एक बाइक पर बैठे एक कपल को देखा जा सकता है। बाइक कहीं सिग्नल पर रुकी हुई है और पीछे बैठी महिला सिगरेट पी रही है। इतना ही नहीं, वह आगे बैठे पुरुष को भी सिगरेट पिला रही है। महिला पहले खुद सिगरेट लेती है और फिर अपने साथी को भी। इस अनोखी और मजेदार घटना को एक शख्स ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
यह भी पढ़ें : मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत और पत्नी सोनम के लापता होने का रहस्य
वीडियो में रिकॉर्ड करने वाले शख्स की आवाज़ सुनाई देती है कहते हैं कुछ जोड़ियां भगवान ऊपर से बनाकर भेजते हैं। इसमें से एक जोड़ है ये। देखिए पूरी फिटिंग 36 के 36 मिल रही है। ये मैडम खुद सिगरेट पी रही हैं और अपने पति को भी पिला रही हैं।यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @dbabuadvocate नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है। इसे कहते हैं 35 गुणों वाली जोड़ी, इसे कहते हैं कंधा से कंधा मिलाकर चलना। लेकिन ये गारंटी नहीं कि उसकी वाइफ है या गर्लफ्रेंड।
वायरल वीडियो का असर
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस मजेदार और अलग अंदाज़ की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे वीडियो न केवल लोगों को हंसाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर जोड़ियां और रिश्तों की मजेदार तस्वीर भी पेश करते हैं।
संबंधित पोस्ट
गूगल क्रोम की छुट्टी करेगा OpenAI का अगला सुपर स्मार्ट AI ब्राउजर
हाथी के बच्चे ने सड़क से उठाया कचरा, डस्टबिन में डाला वीडियो देख लोग बोले इंसानों से ज्यादा समझदार है ये गजराज
तमिलनाडु में भाषा विवाद: बंगाली मजदूरों पर हमला