December 8, 2025
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav ने किया आह्वान, लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क बचाने की लड़ाई तेज

Akhilesh Yadav: लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क बचाने की लड़ाई तेज , अखिलेश यादव ने किया बड़ा आह्वान लखनऊ के सबसे बड़े और हरित क्षेत्र के रूप में पहचान रखने वाले जनेश्वर मिश्र पार्क को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बड़ा नागरिक आंदोलन खड़ा करने की अपील की है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार पैसे के लालच में शहर के ‘हरित हृदय’ को इवेंटबाजी के हवाले कर रही है । उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर सपा अकेले इसका विरोध करेगी , तो भाजपा इसे राजनीतिक आंदोलन बताकर मुद्दे को भटका देगी , इसलिए हर नागरिक को इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए।

Akhilesh Yadav: जाने अखिलेश ने अपने पोस्ट में क्या लिखा

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में खास तौर पर लखनऊ के हर वर्ग, बुजुर्गों , परिवारों , पर्यावरण प्रेमियों , हेल्थ और फिटनेस से जुड़े लोगों से आगे आने की अपील की । उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पार्क को बचाने का मामला नहीं है , बल्कि पूरे लखनऊ और उत्तर प्रदेश की हरियाली को सुरक्षित रखने की लड़ाई है । उनके अनुसार आज एक पार्क व्यापारिक लालच का शिकार बन रहा है , तो कल हर मोहल्ले और कॉलोनी के छोटे-बड़े पार्क ठेकेदारों के कब्जे में जा सकते हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह लालच का सिर्फ शुरुआती कदम है , जिसका समय रहते मिलकर विरोध करना आवश्यक है ।

लोगो से की ये अपील

सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने इवेंट्स के बाद पार्क में होने वाली गंदगी और प्रदूषण को लेकर भी चिंता जताई । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के बाद स्थानीय लोगों को कूड़े-करकट , जूठन और बदबूदार माहौल का सामना करना पड़ता है , जिससे लखनऊ का वातावरण लगातार बिगड़ रहा है । अखिलेश ने कहा कि अगर अभी नहीं जागे , तो आने वाले समय में लखनऊवासियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा । उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि “भाजपा पार्क को पार्किंग न बनाए… भाजपा जाए तो सांस आए ।” लखनऊ की हरियाली बचाने के लिए उनका यह संदेश अब तेजी से नागरिक समर्थन जुटाता दिख रहा है ।

Share