कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उदित राज ने थरूर को “भाजपा का सुपर प्रवक्ता” तक कह डाला।
क्या कहा उदित राज ने?
उदित राज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शशि थरूर की हालिया टिप्पणियों को निशाने पर लेते हुए लिखा शशि थरूर कांग्रेस में हैं, लेकिन बोलते ऐसे हैं जैसे भाजपा के प्रवक्ता हों। वो तो भाजपा से भी आगे निकल जाते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि वे भाजपा के सुपर प्रवक्ता बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें : एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप का सलाहकार पद, नए बिल पर जताई नाराजगी
थरूर की किस बात पर मचा विवाद?
यह टिप्पणी तब आई जब शशि थरूर ने हाल ही में दिए गए एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी की कुछ नीतियों की समीक्षात्मक सराहना की थी। हालांकि थरूर ने अपनी बात को संतुलित अंदाज में पेश किया था, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं को यह बात नागवार गुज़री।
कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद?
उदित राज का यह बयान पार्टी में अंदरूनी मतभेदों की ओर इशारा करता है। पहले भी थरूर को लेकर पार्टी के भीतर ‘दूर की सोच’ बनाम ‘जमीनी हकीकत’ जैसी बहसें होती रही हैं। अब इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर विचारधारा और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सवाल उठने लगे हैं।
क्या कहेंगे शशि थरूर?
फिलहाल शशि थरूर की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । लेकिन उनके समर्थक इस बयान को अनुचित और व्यक्तिगत हमला मान रहे हैं।
संबंधित पोस्ट
बिहार चुनाव 2025: 100% वेबकास्टिंग से पारदर्शिता की नई मिसाल
गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से निष्कासित, युवती संग वायरल हुआ वीडियो
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी पर यात्री का जबरदस्त गुस्सा, एयरपोर्ट पर हुई चौंकाने वाली घटना