December 8, 2025
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, किसके नाम होगी ट्रॉफी

Bigg Boss 19: धमाकेदार शुरुआत और चटपटे कंटेन्ट की वजह से लोगो के बीच मशहूर रहने वाले शो बिग बॉस के 19वें सीज़न का आज अंत होगा। सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का आप फिनाले एपिसोड दर्शकों के सामने आ जाएगा। साथ ही फैन्स के मिल जाएगा बिग बॉस 19 का विजेता। वहीं शो के फिनाले वाले दिन सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 से जुड़ा हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। जहाँ एक तरफ फरहाना भट्ट के फैन्स जमकर उन्हे सपोर्ट कर रहे है, तो वहीं इस रेस में अरमान की आर्मी भी पीछे नही है। तो आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Bigg Boss 19: ये घरवाले मचा रहे है धूम

जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 19 शुरुआत से ही लोगों के बीच खूब चर्चा में रहा है। फिर चाहे वो फरहाना भट्ट का गुस्सा हो. या फिर अरमान मलिक का शायराना अंदाज़. वहीं गौरव खन्ना की शालीनता क फैन्स दिवाने है। इसके अलावा प्रनीत मोरो का मज़ाकिय अंदाज़ और तान्या मित्तल की लंबी लंबी बाते। इन सब ने बिग बॉस फैन्स के दिल में एक अलग जगह बनाई है। वहीं देखते ही देखते बिग बॉस 19 का फिनाले भी आ गया है। जहाँ एक तरफ बिग बॉस फैन्स को अपना नया विनर मिलेगा, तो वहीं इस बात का दुख भी है कि अब वो अपने चहिते घरवालों को रोज़ नही देख पाएँगे।

सोशल मीडिया पर मिल रहा कमाल का रिएक्शन

आपक बताते दे कि Bigg Boss 19 के फिनाले एपिसोड से पहले सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 से जुड़े कुछ ट्रेड लगातार वायरल हो रहे है। फरहाना भट्ट और अरमान मलिक के फैन्स के बीच एक मजबूत प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ फरहाना भट्ट के फैन्स उनके सपोर्ट में खड़े है। वही दूसरी तरफ अरमान मलिक के फैन्स भी खुलेआम साथ निभा रहे है। वहीं अब बिग बॉस 19 के इस शो का विजेता कौन होता है वो आज रात पता लग ही जाएगा। बस कुछ पल का इंतज़ार और नतीजा आप सब के सामने होगा।

Share