पाकिस्तान एक बार फिर वही पुराना रिकॉर्ड बजा रहा है । अगर भारत ने सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को छेड़ा तो जंग छेड़ देंगे। ये बयान आया है पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी की तरफ से, और सच कहें तो इस धमकी में अब वो धार नहीं रही। लेकिन इस बार जवाब देने मैदान में उतरे बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती!
मिथुन का स्टाइलिश वार 140 करोड़ का डैम बना देंगे!
मिथुन दा ने कहाअगर हमारी भी खोपड़ी सनक गई, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल चलेगी… और सोच लो, हम 140 करोड़ लोगों का डैम बना देंगे… जहां सब पेशाब करेंगे… फिर डैम खोलेंगे… सुनामी आ जाएगी!अब चाहे इस बयान पर लोग हंस रहे हों या हैरान हो रहे हों, लेकिन मुद्दा मज़ाक का नहीं है।
पानी और आतंकवाद का सीधा रिश्ता!
आपको याद दिला दें, भारत ने अप्रैल 2025 में पाहलगाम आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था। उस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। भारत ने साफ संदेश दिया अगर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देगा, तो हम पानी रोकेंगे!
पाकिस्तान की पुरानी आदत न्यूक्लियर धमकी देना
अब जब भारत हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर काम आगे बढ़ा रहा है, पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने तो यहां तक कह डालाअगर हम डूबे, तो आधी दुनिया को साथ लेकर डूबेंगे!यानि एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी।
भारत का जवाब अब ब्लैकमेल नहीं चलेगा!
भारत सरकार ने बिना झुके साफ कर दिया है न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा। पानी और खून दोनों का हिसाब होगा – और वो भी वक्त पर!
क्या है सिंधु जल संधि?
- 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से ये समझौता हुआ था।
- तय हुआ था कि रावी, ब्यास और सतलुज भारत के पास रहेंगी।
- जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को मिलेगा।
अब जब भारत सिंधु के पानी पर अपने हक़ का इस्तेमाल कर रहा है, पाकिस्तान इसे “जंग की वजह” बता रहा है।क्या भारत को सिंधु जल समझौते को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए?क्या पाकिस्तान की धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए?

संबंधित पोस्ट
विवाह पंजीकरण को लेकर बदली सोच, UCC के बाद उत्तराखंड में 24 गुना वृद्धि
BJP: जल्द होगा बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव! Nitin Naveen राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बेहद करीब!
CBI ने की Actor Vijay से पूछताछ! यहाँ जाने पूरी खबर…