January 14, 2026

दिल्ली में घने कोहरे की मार: IGI एयरपोर्ट पर 129 उड़ानें रद्द, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

कोहरे ने किया हवाई यातायात ठप

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को घना कोहरा छा जाने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। सुबह विजिबिलिटी बेहद कम होने से कुल 129 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 66 आने वाली और 63 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। कई अन्य उड़ानें देरी से चलीं या रिशेड्यूल की गईं। टर्मिनलों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं, कई को आखिरी पर कैंसिलेशन की सूचना मिली, जबकि कुछ घंटों इंतजार करते रहे।

DIAL का बयान और सुरक्षा उपाय

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बयान जारी कर कहा कि कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी प्रोसीजर्स लागू हैं। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ उड़ानें रद्द हुईं, लेकिन ऑपरेशंस सामान्य चल रहे हैं। CAT-III सुविधा वाले विमानों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो कम विजिबिलिटी में लैंडिंग-टेकऑफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला: मनरेगा पर ‘बुलडोजर’ चलाने का आरोप

मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में सुबह और देर रात घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें और एयरलाइंस की एडवाइजरी फॉलो करें। उत्तरी भारत में कोहरे का असर जारी रहने की संभावना है।

Share