फुलेरा गांव के किस्से एक बार फिर गूंजने को तैयार हैं, क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ अब पहले रिलीज होने जा रही है।जी हां! अब इंतज़ार कम, मज़ा पहले जहां यह सीजन 2 जुलाई 2025 को आने वाला था, अब यह 24 जून 2025 को ही स्ट्रीम होगा।
यह भी पढ़ें : जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
फैंस ने की ‘वोटिंग’, मिली ‘रिलीजिंग’
मेकर्स ने इस बार सीधा जनता जनार्दन से राय ली। ‘panchayatvoting.com’ पर हुई फैंस की जबरदस्त वोटिंग के बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया।एक मजेदार प्रोमो में दिखाया गया कि मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच चुनावी घमासान शुरू हो गया है।और इस चक्कर में सचिव जी (जीतेन्द्र कुमार) की तो मानो सांसे अटक गई हैं।
क्या है इस सीजन में खास?
सीजन 4 में पंचायत, राजनीति, और गांव की सीधी-सादी जिंदगी में फिर आएगा तड़का। मंजू देवी की कुर्सी फिर से हिलती नजर आएगी । क्रांति देवी का राजनीतिक कद बढ़ता दिखेगा और सचिव जी… शायद इस बार दिल भी हार बैठें या फिर दांत ही टूट जाएं ।

संबंधित पोस्ट
Ikkis: फिल्म इक्कीस के डिस्क्लेमर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल!
महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर Actor Sivaji ने आयोग से मांगी माफी!
Deepu Chandra Das हत्याकांड पर Jahnvi Kapoor की प्रतिक्रिया आई सामने…..