January 15, 2026

वक्फ बिल के ज़रिए मुसलमानों की संपत्तियों पर नज़र,मल्लिकार्जुन खड़गे का सरकार पर हमला

गुजरात के अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नया वक्फ संशोधन बिल-2025 मुसलमानों की संपत्तियों को निशाना बनाने की कोशिश है।सरकार एक ऐसा कानून लाना चाहती है, जिससे वक्फ की ज़मीनें छीन ली जाएं। ये सिर्फ कानूनी बदलाव नहीं, अल्पसंख्यकों पर सीधा हमला है।

क्या है वक्फ संपत्ति और क्यों है विवाद

वक्फ संपत्तियाँ वो ज़मीनें होती हैं जो मुस्लिम समुदाय धार्मिक या समाजसेवा के उद्देश्य से वक्फ बोर्ड को देता है।देशभर में लाखों एकड़ वक्फ ज़मीन मौजूद है। नया बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और निगरानी के नियमों को बदलने की बात करता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, विपक्ष ने घेरा

खड़गे का बयान5

“वक्फ बोर्ड में सिर्फ मुसलमानों को ही होना चाहिए। क्योंकि ये उनकी मिल्कियत और धार्मिक जिम्मेदारी है ।खड़गे ने INDIA गठबंधन की एकता को भी दोहराया और कहा कि हम अभी रुके नहीं हैं। 2024 भले पीछे रह गया, लेकिन 2029 हमारा है। और गुजरात में कांग्रेस फिर लौटेगी।

Share