नोएडा मेट्रो हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग, बड़ा हादसा टला

बुधवार सुबह नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है।शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर के बेसमेंट में लगी थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि धुआं हॉस्पिटल की मुख्य इमारत तक नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें :दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में भीषण आग, पिता और दो बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड: चार आरोपी शिलांग ले जाए गए, कोर्ट में पेशी आज

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-24 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट मौके पर पहुंच गईं। फायर यूनिट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को भी बाहर निकाल दिया।  अस्पताल कर्मचारियों की सतर्कता और समय पर एक्शन की वजह से आग फैलने से रोकी जा सकी, जिससे किसी बड़े नुकसान या जनहानि से बचा जा सका। अधिकारियों के अनुसार  मामले की विस्तृत जांच जारी है । और सुरक्षा उपायों को और बेहतर बनाने पर काम हो रहा है।

Share