Ind-Pak Relation: भारत की mountain warfare preparedness को मजबूत करने के लिए आयोजित Exercise Ram Prahar के दौरान पश्चिमी कमान (Western Command) के वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सीमा पर किसी भी तरह की enemy misadventure का पहले से कहीं अधिक सख्त और करारा जवाब दिया जाएगा। पश्चिमी सीमा पर हो रहे इस हाई-एल्टीट्यूड ट्रेनिंग ड्रिल का मुख्य उद्देश्य जवानों की क्षमता को बढ़ाना और वास्तविक युद्ध परिस्थितियों के लिए तैयार करना है। कमान के प्रमुख ने कहा कि भारत की सेना हर चुनौती का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है और किसी भी परिस्थिति में देश की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।
Ind-Pak Relation: दिल्ली धमाके के बाद दोनो देशो में तनाव
बता दे कि यह चेतावनी उस घटना के बाद आई है जिसमें 10 नवंबर को दिल्ली स्थित Red Fort के पास हुए एक घातक car bomb blast ने पूरे देश को हिला दिया। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। जांच एजेंसियों ने इसे पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी संगठन Jaish-e-Mohammed से जुड़ा बताया है। अक्टूबर में भी कत्यार ने संभावित आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया था, जबकि इससे पहले अप्रैल में हुए Pahalgam attack में 25 लोगों की जान गई थी। इन घटनाओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को पहले से अधिक सतर्क कर दिया है।
पाकिस्तान के तरफ से आई ये प्रतिक्रिया
सरकारी अधिकारियों के अनुसार वर्तमान Ind-Pak Relation स्थिति में security preparedness, border vigilance और counter-terror operations को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पाकिस्तान की ओर से इन घटनाओं को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार समीक्षा कर रही हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के अभ्यास और कड़ी चेतावनी संदेश भारत की रणनीतिक मजबूती और सुरक्षा प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।

संबंधित पोस्ट
कर्नाटक की सत्ता कुर्सी पर तनाव: सिद्धारsc मैया vs डीके शिवकुमार, हाईकमान का फैसला टल रहा!
ममता का केंद्र पर तीखा प्रहार: ‘जय हिंद-वंदे मातरम’ पर बैन जैसी सलाह बर्दाश्त नहीं!
West Bengal: विदेशी पर्यटको के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे!