बिहार में सीट बंटवारे पर मांझी का बयान, जुलाई-अगस्त में होगा फैसला

बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। लेकिन केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जुलाई में चर्चा और अगस्त तक सीटों पर फैसला ले लिया जाएगा।पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा एनडीए के सभी घटक दलों को लड़ने और जीतने लायक सीटें दी जाएंगी। हमारी पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रही है। हमें लड़ना भी है और लड़ाना भी है।यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा जोरों पर है। एनडीए पूरी तरह से चुनावी मोड में आता दिख रहा है।

भाजपा का संगठनात्मक अभियान

इसी कड़ी में भाजपा ने जहानाबाद के सिकरिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका विषय था विकसित भारत का अमृत वर्ष  सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियाँ

  • ब्रजेश रमन (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा)
  • आशुतोष कुमार (सह क्षेत्रीय प्रभारी, मगध)
  • सीताराम पांडे (जिला प्रभारी)

सांस्कृतिक शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, और अहिल्याबाई होलकर के तैलचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहाइस अभियान का उद्देश्य है केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाना और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं ईद-उल-अजहा क्यों मनाई जाती है? पढ़िए इसका महत्व और शुभकामनाएं

 कार्यकर्ताओं के लिए अपील

कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे हर पंचायत में चौपाल लगाएं 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से जोड़ें और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें बिहार में जहां एक ओर एनडीए अपने रणनीतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटा है, वहीं मांझी का यह बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के अंदर भी व्यापक मंथन चल रहा है।

Share