January 14, 2026
Thailand

Thailand

Thailand में हुए ट्रेन हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत

Thailand: थाईलैंड से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। बता दे कि थाईलैंड की राजधानी बैंककॉक मे एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। आपको बता दे कि ये पूरा हादसा एक कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरने की वजह से हुआ है। वहीं इस हादसे में अब तक 22 लोगो ने अपनी जान गवां दी है। और कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. आइए एक नज़र डालते है इस पूरी खबर पर। अधिक और सटीक जानकारी के लिए हमारी इस रिपोर्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Thailand Crane Falls On Train: जाने कैसे हुआ हादसा

जानकारी के लिए बता दे कि हादसे के बाद थाईलैंड पुलिस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दे कि पुलिस ने बताया है कि हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल कहा था। और यही कारण है कि इस्तेमाल होने वाला एक क्रेन उस समय गिरा जब वहाँ से एक ट्रेन गुज़र रही थी। क्रेन की टक्कर से ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें थोड़ी देर के लिए आग भी लग गई। पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और अब बचाव कार्य जारी है। मगर इस दिल दहला देने वाले हादसे में अब तक करीब 22 लोगो की मौत हो गई है। वहीं इसके अलावा बात अगर घायलों की करें तो करीब 66 लोग घायल बताए जा रहे है।

थाईलैंड रेलवे ने कही ये बड़ी बात, जाने पूरी खबर

वहीं इस दुखद घटना के बाद थाईलैंड रेलवे ने भी अपना बयान जारी किया है। हादसे के बाद थाईलैंड रेलवे ने बताया है कि सीटिंग प्लान के हिसाब से, जिस ट्रेन पर कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरी उसमें 195 लोग सवार थे। हालांकि, असली संख्या अलग हो सकती है। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। Thailand में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन साइट पर दुर्घटनाएं लंबे समय से आम हैं, जहां सेफ्टी नियमों को ठीक से लागू ना करने की वजह से अक्सर जानलेवा हादसे होते रहे हैं।

Share