हमें अक्सर देखा गया है कि मशहूर हस्तियां ट्रोलिंग का शिकार होती हैं….लेकिन कुछ ही ऐसी स्टार्स हैं…जो इसे लेकर खुलकर अपनी राय रखती हैं…..आज हम बात करेंगे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री मौनी रॉय के बारे में जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर एक बेबाक बयान दिया। आइए जानते हैं मौनी रॉय ने ट्रोलर्स पर क्या कहा
मौनी रॉय का बयान मौनी रॉय जो हाल ही में फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आई थीं, सोशल मीडिया पर अपनी लुक्स और प्लास्टिक सर्जरी के बारे में ट्रोल हो रही हैं। इस पर अब मौनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
मौनी रॉय ने कहा अब ये सारी चीज़ें मुझे परेशान नहीं करतीं। पहले मैं उन्हें ब्लॉक कर देती थी, लेकिन अब मैं बेपरवाह हो गई हूं। जब मेरा मूड खराब होता है तो मैं सोचती हूं कि ये लोग कहां जा रहे हैं? मुझे लगता है कि ये लोग नरक में जा रहे हैं। बहुत बुरा कर्म है। और फिर मैं सोचती हूं कि ये लोग बिना चेहरे वाले हैं, जो सिर्फ स्क्रीन के पीछे छिपकर बकवास लिखते हैं।
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस-BJP में तीखी सियासी जंग
मौनी ने ये भी कहा अगर उन्हें इससे खुशी मिलती है तो ऐसा ही करें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे सिर्फ ग्लैमर को देखते हैं, मेहनत को नहीं। वे नहीं समझते कि फिल्म इंडस्ट्री में पहला रोल पाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, खासकर तब जब आप किसी फिल्मी परिवार से नहीं आते। ऑडिशन रिजेक्शन ये सब आसान नहीं होता।
मौनी ने आगे कहा फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। और मुझे लगता है कि ट्रोल करने वाले लोग सिर्फ बाहरी लुक्स और ग्लैमर को देख कर टिप्पणी करते हैं। वे यह नहीं समझते कि एक कलाकार का सच्चा संघर्ष क्या है।
मौनी के इस बयान में एक बात साफ है ट्रोल्स चाहे जो भी कहें, मगर जो मेहनत और संघर्ष आप करते हैं, उसकी अहमियत किसी से कम नहीं होती। यही आत्मविश्वास मौनी रॉय की असली ताकत है! मौनी रॉय का यह बयान न केवल ट्रोलर्स को जवाब देने वाला था बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए भी एक प्रेरणा है जो बिना जाने समझे किसी के बारे में राय बनाते हैं।

संबंधित पोस्ट
Tere Ishq Mein: धनुष और कृति सेनन की फिल्म मचा रही धमाल
Smriti Mandhana: टूट गए रिश्तें, अलग हुए पलाश और स्मृति
Ranveer Singh के धूरंधर को मिली धमाकेदार एंट्री