December 28, 2025
Neha Kakkar

Neha Kakkar

Neha Kakkar का नया गाना Candy Crush बना विवाद का केंद्र! फैन्स जमकर कर रहे ट्रॉल

Neha Kakkar: अपने बेहतरीन सिंगिंग और बोल्ड अंदाज़ से बॉलीवुड में अपनी नाम और पहचान बनाने वाली नेहा कक्कड़ इन दिनो जमकर ट्रॉल हो रही है। वजह है उनकी न्यू रिलीज़ सॉन्ग। आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ की न्यू रिलीज़ सॉन्ग कैंडी क्रश सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। और इसकी वजह है उसका हुक स्टेप। नेहा कक्कड़ के हालिया गाने कैंडी क्रश के हुक स्टेप क देखकर लोग उन्हे जमकर ट्रॉल कर रहे है। साथ ही उनकी तुलना ढ़ींचैक पूजा से भी कर रहे है। आइए एक नज़र डालते है नेहा कक्कड़ केइस नए गाने पर। और साथ ही जानेंगे कि नेहा के इस गाने में ऐसा क्या है जो लोग उन्हे जमकर ट्रॉल कर रहे है। तो हमारी इस खबर को अंत तक पढ़ना न भूले.

Neha Kakkar: जाने क्या है फैन्स के भड़कने की वजह

जानकरी के लिए बता दे कि नेहा कक्कड़ का नया गाना कैंडी क्रश अब रिलीज़ हो गया। मगर रिलीज़ के साथ ही ये एक बड़ा बिवाद भी बन गया है। नेहा कक्कड़ के इस गाने को लोग अश्लील बता रहे है। साथ ही उन पर कई नए नए आरोप भी लगाए जा रहे है। नेहा कक्कड़ के गाने कैन्डी क्रस से भी ज्यादा इस गाने का हुक स्टेप लोगो के बीच चर्चा का पात्र बना हुआ है। वही गाने में नेहा कक्कड़ के हुक स्टेप पर फैन्स का गुस्सा भड़कता दिखाई दे रहा है। लोग नेहा कक्कड़ को फेम पाने का सस्ता तरीका बता रहे है। आइए एक नज़र डालते है कि नेहा कक्कड़ के इस न्यू रिलीज़ गाने पर क्या है फैन्स की प्रतिक्रिया।

फैन्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, जमकर ट्रॉल हुई नेहा कक्कड़

आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ का नया गाना कैंडी क्रश रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। वायरल होने की वजह है इसकी जमकर ट्रोलिंग। आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ के इस नए गाने को देखने के बाद फैन्स उनके पूराने गाने की तुलना कर रहे है। कई यूजर्स ने इसे बेहस शर्मनाक और घटिया कहा है। फैन्स नेहा कक्कड़ का नया गाना कैंडी क्रश के बोल पर भी आपत्ती जता रहे है। साथ ही इसे बेहद अश्लील भी बता रहे है। इतना ही नही कई यूजर्स ने तो ये तक लिखा कि जब फेम मिलना बंद हो जाता है तो लोग ऐसी ही ट्रिक का इस्तेमाल कर लोगो का अटेंन पाने की कोशिश करते है। फिलहाल इस पूरे विवाद पर नेहा कक्कड़ ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी है।

Share