नई दिल्ली:पाकिस्तान अब अपनी बौखलाहट में हदें पार कर चुका है। उसके सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दे दी है।जी हां! अमेरिका के टैम्पा शहर में एक डिनर पार्टी के दौरान, जहां डिप्लोमैट्स और बिजनेस टाइकून मौजूद थे, मुनीर ने कह डाला भाई साहब, ये डिनर था या धमकी सभा?
भारत को खुली चेतावनी?
इस बयान को लेकर भारत में गुस्सा है और सवाल भी क्या पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल जिम्मेदार बातचीत के बजाय परमाणु गीदड़भभकी देने के लिए कर रहा है?
मुनीर साहब, ज़रा आईना देखिए
- आपकी अर्थव्यवस्था आईसीयू में है
- देश IMF की बैसाखी पर खड़ा है
- आतंकवाद और कट्टरता ने जड़ों को खोखला कर दिया है
- और आप परमाणु बटन की बात कर रहे हैं?
भारत 1950 वाला नहीं, आज हमारी सेना भी तैयार है, परमाणु नीति भी स्पष्ट है और जनता भी जागरूक है।
क्या ये अंतरराष्ट्रीय युद्ध की भाषा है?
क्या अमेरिका इस बयान पर चुप रहेगा?
क्या संयुक्त राष्ट्र ऐसे बयानों को नजरअंदाज करेगा?
और सबसे बड़ा सवाल भारत को अब खुलकर जवाब देना चाहिए या रणनीतिक चुप्पी बनाए रखनी चाहिए?
अब देश पूछ रहा है
- क्या पाकिस्तान अपनी नाकामियों को ढकने के लिए भारत को टारगेट कर रहा है?
- क्या ये वैश्विक शांति के लिए खतरे की घंटी नहीं है?
- क्या अमेरिका और दुनिया इस ज़हर को नजरअंदाज करेंगी?

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे