PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज NITI आयोग में इकोनॉमिस्ट्स और एक्सपर्ट्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। बैठक का थीम रहा ‘आत्मनिर्भरता और स्ट्रक्चरल ट्रांसफॉर्मेशन: विकसित भारत के लिए एजेंडा’। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 2047 तक विकसित भारत बनने के विज़न को लेकर विस्तार से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का यह विज़न सिर्फ सरकारी नीति नहीं बल्कि अब यह आम जनता की भी एक बड़ी आकांक्षा बन चुका है।
PM Modi: जाने बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि लंबी अवधि में सतत विकास के लिए विभिन्न सेक्टर्स में मिशन-मोड सुधारों की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को ग्लोबल कैपेबिलिटी और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए एक महत्वपूर्ण हब बनाए रखने पर भी प्रकाश डाला।बैठक में इकोनॉमिस्ट्स ने उत्पादन और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उपाय साझा किए। इसमें हाउसहोल्ड सेविंग्स बढ़ाने, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने पर विशेष चर्चा हुई।
इन इकोनॉमिस्ट्स भी हुए बैठक में शामिल
विशेषज्ञों ने कहा कि 2025 में किए गए क्रॉस-सेक्टरल सुधारों और आने वाले साल में उनके विस्तार से भारत की तेज़ी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थिति और मजबूत होगी। PM Modi के साथ हुई इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, NITI आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, और प्रमुख इकोनॉमिस्ट्स जैसे शंकर आचार्य, अशोक के भट्टाचार्य, एन आर भानुमूर्ति, अमीता बत्रा और जनमेजय सिन्हा भी मौजूद रहे। अब देखना होगा कि सरकार के इस प्रयास से देश का क्या फायदा होता है।

संबंधित पोस्ट
Pakistan Air Force: चीन से मिसाइल और हथियार लेने भेजा Il-78 विमान
UGC Rules 2026: कॉलेज-कॉलेज में जातिगत भेदभाव और SC/ST vs OBC विवाद
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय