Rahul Gandhi: बर्लिन से राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। और दिल्ली में उसका राजनीतिक आफ्टरशॉक देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि राहुल गांधी ने जर्मनी की धरती पर भारतीय लोकतंत्र और जाँच एजेंसियों को लेकर जो सवाल उठाए है, अब उसी बयान पर प्रतिक्रिया आई है रॉबर्ट वाड्रा की। और इतना ही नही रॉबर्ट वाड्रा ने सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Rahul Gandhi ने बर्लिन में कही थी ये बड़ी बात
राहुल गांधी ने बर्लिन में कहा था कि भारत में जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। उनका कहना था कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जाँच ब्यूरो जैसी संस्थाओं को राजनीतिक औज़ार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। और अब इसी बात पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी के रुख का खुलकर समर्थन किया है। रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं, “मैं राहुल से पूरी तरह सहमत हूँ। मैं खुद राजनीति में नहीं हूँ, फिर भी मुझे बार-बार जाँच एजेंसियों के समन मिलते हैं। जब भी किसी राज्य में चुनाव आते हैं, मेरा नाम या किसी और नेता के पुराने मामले अचानक ज़िंदा हो जाते हैं।”
जाने रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बयान में क्या कुछ कहा
वाड्रा का कहना है कि यह एक तयशुदा पैटर्न बन चुका है। चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी, समन और जाँच और चुनाव खत्म होते ही सब कुछ शांत। उनका सीधा आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जाँच एजेंसियों को दबाव और डराने के औज़ार की तरह इस्तेमाल कर रही है। “न कोई सबूत होता है, न कोई निष्कर्ष। मामले बस हवा में लटके रहते हैं। यह एक चुड़ैल-शिकार है। मैं हर बार एजेंसियों के सामने गया हूँ, सहयोग किया है। लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला।” वाड्रा ने यह भी कहा कि अगर जाँच एजेंसियों को राजनीति से अलग नहीं रखा गया तो लोगों का भरोसा इन संस्थाओं से उठ जाएगा।

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे