राजनीति में बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।गिरिराज सिंह ने कहा है राहुल गांधी को अब खुद ही राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए
क्या है गिरिराज सिंह के बयान का संदर्भ?
गिरिराज सिंह का ये बयान उस समय आया है जब हाल ही में कांग्रेस को कई राज्यों में झटके लगे हैं और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के अंदरूनी हालात पर भी सवाल उठने लगे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे हैं। जनता उन्हें बार-बार नकार चुकी है। ऐसे में अगर उनमें ज़रा भी आत्ममंथन बाकी है । तो उन्हें खुद आगे आकर इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस खेमे में नाराज़गी, बीजेपी में तल्ख़ी
जहां बीजेपी इस बयान को सच के तौर पर पेश कर रही है। वहीं कांग्रेस इसे एक राजनीतिक साजिश बता रही है।कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी पर हमला करके बीजेपी अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाना चाहती है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court पर निशिकांत दुबे के बयान पर मौलाना साजिद राशीदी की तीखी प्रतिक्रिया
क्या इस बयान का होगा चुनावी असर?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है जहां वह कांग्रेस नेतृत्व को कमज़ोर दिखाने की कोशिश कर रही है । यह बयान सीधा कांग्रेस की लीडरशिप पर सवाल खड़ा करता है। लोकसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार करता है।गिरिराज सिंह का यह बयान भले ही एक राजनीतिक हमला हो लेकिन इसका असर कांग्रेस के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस किया जा रहा है।अब देखना ये होगा कि राहुल गांधी खुद इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं । और कांग्रेस इस चुनौती का कैसे जवाब देती है।

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे