November 28, 2025
Ram Mandir

Ram Mandir

Ram Mandir: ध्वजारोहण से पहले अखिलेश के पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान!

Ram Mandir: आज अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर से कई बड़े नाता भी शामिल होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में उपस्थित हो चुके है। अब इसी मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है। Akhilesh Yadav के इस ट्वीट ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। आइए जानते है कि अखिलेश यादव ने अपने सोसल मीडिया प्लैटफॉर्म पर क्या कुछ कहा।

Ram Mandir: जाने अखिलेश यादव ने क्या कुछ कहा

जानकारी के लिए बता दे कि अखिलेश यादव ने अपने इशारो इशारो में लोगो का ध्यान उस मंदिर पर भी खींचा जिसे अखिलेश यादव और उनका परिवार खुद बनवा रहा है। वहीं बात अगर अखिलेश यादव के पोस्ट की करें तो, उन्होने लिखा ‘आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाएं मार्ग पर बस चलकर जाते हैं।’ आगे Akhilesh Yadav ने लिखा कि ‘ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे’

राम मंदिर पर अखिलेश ने कही थी ये बड़ी बात

बता दे कि अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अयोध्या Ram Mandir के निर्माण पूरा होने के बाद ही वो दर्शन करने जाएँगे। साथ ही उन्होने ये भी कहा था कि इटावा में बनने वाला ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ का निर्माण भी पूरा होने वाला है, जैसे ही मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, वहां के दर्शन करके सीधा परिवार के साथ अयोध्या जाएँगे। अब देखना ये होगा कि Akhilesh Yadav और परिवार कब रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाते है।

Share