भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद शुरू हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद अब और भी गंभीर होता जा रहा है। पाकिस्तान भले ही एशिया कप से बॉयकॉट की धमकी वापस ले चुका हो, लेकिन मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उसकी नाराजगी अब भी कम नहीं हुई है।
PCB का नया लेटर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक और पत्र भेजा है। इस बार उनकी सीधी मांग है—एंडी को हटाया जाए और उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रिची रिचर्डसन को रेफरी बनाया जाए। बताया जा रहा है कि यह मेल 16 सितंबर की देर रात भेजा गया, लेकिन ICC की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रेफरी बदलने की अटकलें
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के करो या मरो वाले यूएई के खिलाफ मुकाबले में एंडी रेफरी की भूमिका में नहीं दिखेंगे। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या ICC ने दबाव में आकर चुपचाप एंडी को साइडलाइन कर दिया है या यह केवल एक रणनीतिक बदलाव है?
विवाद की जड़
दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इस फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा तक नहीं लिया।PCB का आरोप है कि रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने ही सलमान को हाथ न मिलाने का संकेत दिया था।
भारतीय कप्तान का बयान
दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि यह कदम खेल भावना के खिलाफ नहीं था, बल्कि एक साइलेंट ट्रिब्यूट था—पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान देने वाले जवानों के प्रति सम्मान। सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि हैंडशेक कोई नियम नहीं बल्कि परंपरा है, और उसका पालन न करना किसी तरह का अपराध नहीं है।
आर्थिक नुकसान का डर
PCB ने चेतावनी दी थी कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया तो वे एशिया कप से बाहर हो जाएंगे। लेकिन ICC ने उनकी मांग ठुकरा दी। इसके बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया क्योंकि टूर्नामेंट से बाहर होने पर उन्हें करीब 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 130 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ता। साथ ही, क्रिकेट की वैश्विक छवि को भी धक्का लगता।

संबंधित पोस्ट
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर
रश्मिका मंदाना की ‘The Girlfriend’ सक्सेस पार्टी में विजय देवरकोंडा ने किया हाथों पर Kiss, वायरल हुआ वीडियो
रहस्यमयी 3i/ATLAS ऑब्जेक्ट, क्या अंतरिक्ष से आया कोई संकेत या किसी सभ्यता की संरचना?