उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। केदारनाथ की तीर्थ यात्रा पर जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पायलट सहित 6 यात्री शामिल हैं । जिनमें एक छोटा बच्चा भी था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का मुख्य कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। रेस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई थी । लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे के बाद प्रशासन ने चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा को फिलहाल रविवार के लिए रोक दिया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे की सेवाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें।

संबंधित पोस्ट
Jharkhand: हाईकोर्ट में वकील और जज के बीच विवाद, अवमानना का नोटिस जारी
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?