August 28, 2025

फिर लौटेगी ‘तुलसी’ की कहानी! ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बन सकती है वेब सीरीज, स्मृति ईरानी की वापसी संभव?

क्या एक बार फिर विरानी हाउसमें बजेगी शहनाई?

टीवी की दुनिया का सबसे आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब OTT  की दुनिया में वापसी की तैयारी में है! और खास बात ये है कि इस सीरीज में फिर से नजर आ सकती हैं आपकी फेवरेट ‘तुलसी विरानी’ यानी स्मृति ईरानी।

एकता कपूर बना रही हैं बड़ा प्लान!

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर एक बार फिर इतिहास दोहराने की सोच रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, एकता ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पर आधारित एक लिमिटेड वेब सीरीज लाने की प्लानिंग कर रही हैं। साल 2000 से 2008 तक टीवी पर चलने वाला यह शो 1,833 एपिसोड का रहा और लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया था।

यह भी पढ़ें : तलाक के बाद धनश्री का रियलिटी शो में धमाकेदार डेब्यू? ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए तैयार, ‘बिग बॉस’ को लेकर असमंजस

क्या स्मृति ईरानी करेंगी वापसी?

इस वेब सीरीज़ को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इसमें स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के रोल में दिखाई देंगी?राजनीति में व्यस्त रहने के बावजूद, खबरें हैं कि वो इस खास प्रोजेक्ट को लेकर सकारात्मक रुख में हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही तुलसी और मिहिर एक बार फिर हमारी स्क्रीन पर लौट सकते हैं  इस बार डिजिटल अवतार में। ऑडियंस के लिए डबल ट्रीट! इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक है।

Share