January 24, 2026

हमारे पास ज्यादा आर्थिक शक्ति नहीं है लेकिन, मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोला है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारे पास ज्यादा आर्थिक शक्ति नहीं है, लेकिन हमारे पास संविधान, सच्चाई और जनसमर्थन की ताकत है। खड़गे का यह बयान ऐसे समय में आया है । जब देश में लोकसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। और सभी दल अपनी रणनीति में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “पैसे और प्रचार से लोकतंत्र नहीं चलता, बल्कि जनता के विश्वास से सरकार बनती है।

जनता से किया भावनात्मक जुड़ाव

खड़गे ने अपने भाषण में आम जनता की समस्याओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज महंगाई, बेरोज़गारी और किसानों की बदहाली सबसे बड़ी चुनौतियाँ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर इन मुद्दों को प्राथमिकता देगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

विपक्षी एकता पर दिया ज़ोर

खड़गे ने INDIA गठबंधन की एकता को दोहराते हुए कहा कि, हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। चाहे हमारे पास संसाधन कम हों, लेकिन हम डटे रहेंगे।राजनीतिक पारा चढ़ चुका है । और नेताओं के बयान अब सीधे जनता की भावनाओं को छूने लगे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान विपक्ष की जमीनी रणनीति को दर्शाता है । जो आर्थिक ताकत के मुकाबले जनविश्वास और विचारधारा पर टिकी है।

Share