CM Pinarayi Vijayan: केरल की राजनीति में सियासी तूफान तेज़ हो गया है। सबरिमला मंदिर से जुड़े सोना चोरी मामले ने अब चुनावी रंग ले लिया है। और इस बार आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीधा निशाना कांग्रेस पर साधा है केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बड़ा सवाल उठाया है. आख़िर सबरिमला गोल्ड केस का मुख्य आरोपी सोनिया गांधी से कैसे मिला? वो भी तब, जब सोनिया गांधी देश की सबसे हाई सिक्योरिटी वाले नेताओं में गिनी जाती हैं। मुख्यमंत्री ने एक तस्वीर का ज़िक्र किया, जिसमें कथित तौर पर मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, UDF संयोजक अदूर प्रकाश और सांसद एंटो एंटनी साथ दिखाई दे रहे हैं।
CM Pinarayi Vijayan ने उठाए ये अहम सवाल
पिनरायी विजयन का सवाल है कि ये लोग एक साथ वहाँ कैसे पहुँचे? इन धोखेबाज़ों को सोनिया गांधी तक पहुँच किसने दिलाई? इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कांग्रेस पहले इन सवालों का जवाब दे, फिर मुख्यमंत्री कार्यालय यानी CMO पर आरोप लगाए जाएँ। पिनरायी विजयन ने कांग्रेस के उस आरोप को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि CMO जांच में दखल दे रहा है और SIT को प्रभावित किया जा रहा है।
बीजेपी की मांग पर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने दी ये प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जांच पूरी तरह से केरल हाईकोर्ट की निगरानी में हो रही है। सरकार या CMO ने किसी भी स्तर पर दखल नहीं दिया है। पूर्व मंत्री कडाकमपल्ली सुरेंद्रन की गुप्त पूछताछ के आरोपों पर भी CM Pinarayi Vijayan ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि SIT पहले से यह घोषित नहीं करती कि किससे पूछताछ होगी। वहीं बीजेपी ने मांग की है कि सोनिया गांधी, अदूर प्रकाश और एंटो एंटनी से पूछताछ हो, और केस को CBI को सौंपा जाए। लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि फिलहाल CBI जांच की कोई ज़रूरत नहीं, और एसआईटी को पूरा अधिकार है कि वो जिससे चाहे पूछताछ करे।

संबंधित पोस्ट
JNU में लगे पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारे
Donald Trump: जाने क्यों ट्रंप ने वेनेज़ुएला को कहा ‘DEAD COUNTRY’?
Aravalli Hills से जुड़ी ये बड़ी अपडेट आई सामने! जाने पूरी खबर