Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि फरहाना भट्ट और शहबाज बदेशाह के बीच एक भीषण लड़ाई देखने को मिली है। जिसके चलते तान्या मित्तल जख्मी हो गई है। खबर सामनेेेेेेेेेेेेेेेेेेे आने के बाद से ही फैन्स लगातार बिग बॉस 19 के घर से फराहना भट्ट को निकालने की बात कर रहे है। वही उनके विरोध में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी कर रहे है। आईए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। साथ ही जानेंगे कि आखिर बिग बॉस 10 के घर में क्या बवाल देखने को मिला है।
Bigg Boss 19: ये रहा विवाद का कारण
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 19 के घर में बर्तन ड्यूटी के कारण ये घमाशान देखने को मिला। बता दे कि बिग बॉस 19 के घर के मौजूदा कैप्टन शहबाज ने जब फरहाना भट्ट को बर्तन ड्यूटि करने को कहा तो उन्होने गुस्से में प्लेट तोड़ दिया। फराहाना के इस बर्ताव से पूरे घर वाले सहम गए। और प्लेट के टूटते टुकड़े तान्या मित्तल पर जा गिरे। जिसके कारण तान्या मित्तल जख्मी भी हो गई। वहीं इससे पहले घर में ऐसी ही हरकत अमाल मलिक ने भी की थी। जिसके बाद पूरे इंटरनेट पर इसका विरोध भी हुआ था।
इस हफ्ते ये घरवाले होंगे घर से बेघर
बता दे कि सोशल मीडिया पर लोग फरहाना के इस एक्शन को अरमान मलिक के एक्शन के साथ जोड़ कर देख रहे है। साथ ही Bigg Boss 19 के घर से निकालने की मांग भी करे है। वहीं इसके अलावा बात अगर बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन की करें तो, बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते सभी सदस्य नॉमिनेटेड है। साथ ही शो अपने अंतिम पराव पर जा चुका है। और घरवालों के बीच मुकाबला भी हाई हो गया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या खेल के इस पराव पर आकर फरहाना भट्ट का सफर खत्म होता है ये नही।

संबंधित पोस्ट
Ikkis: फिल्म इक्कीस के डिस्क्लेमर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल!
महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर Actor Sivaji ने आयोग से मांगी माफी!
Deepu Chandra Das हत्याकांड पर Jahnvi Kapoor की प्रतिक्रिया आई सामने…..