उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। दूल्हा, परिवार वाले और बारात—सब कुछ मौजूद था, बस विदाई से कुछ ही मिनट पहले दुल्हन बिना किसी सूचना के गायब हो गई।
रश्मों के बाद अचानक गायब, DJ पर कर रही थी डांस
सूत्रों के अनुसार, विवाह समारोह में सभी परंपराएं पूरी हो चुकी थीं..जयमाला
✔️ सात फेरे
✔️ सिंदूरदान
सिंदूर भरने के बाद DJ पर दूल्हे सुशील के साथ दुल्हन डांस भी कर रही थी। इसी दौरान परिवार वाले विदाई की तैयारी में लगे थे। लेकिन विदाई से ठीक पहले दुल्हन मौका पाकर वहां से गायब हो गई।जब तक किसी को कुछ समझ आता, दुल्हन लापता हो चुकी थी। परिवार, रिश्तेदारों और बारातियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला।
दूल्हे ने गिरवी रखी थी तीन बीघा जमीन
दूल्हे सुशील के परिजनों के अनुसार, इस शादी के खर्च के लिए करीब तीन बीघा जमीन गिरवी रखी गई थी। परिवार ने बड़ी उम्मीद और मेहनत के साथ यह रिश्ता तय किया था। दुल्हन के गायब होने के बाद बारात खाली हाथ लौट गई, और परिवार सदमे में है।शादी के खर्च और जमीन गिरवी होने की बात ने इस घटना को और अधिक संवेदनशील बना दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, दुल्हन कहां गई अभी राज़ बना हुआ
दुल्हन के लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस CCTV, रिश्तेदारों, फोन कॉल और इलाके की स्थिति को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दुल्हन
🔸 किसके साथ गई?
🔸 स्वेच्छा से गई या किसी साजिश का शिकार हुई?
🔸 अचानक विदाई से पहले ही क्यों लापता हो गई?
पुलिस की जांच जारी है और मामले ने लोगों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।बाराबंकी की यह घटना समाज के सामने एक बड़ा सवाल रखती है जहां दुल्हन शादी के बाद फेरे, सिंदूर, डांस सब कुछ पूरा होने के बावजूद गायब हो जाती है। यह मामला सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि आर्थिक बोझ, रिश्ता, भरोसा और सामाजिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है। जांच के बाद सच सामने आने का सभी को इंतज़ार है।

संबंधित पोस्ट
Delhi: कुत्ता हुआ हमलावर! 6 साल के बच्चे के कटे कान
ED का रॉबर्ट वाड्रा पर दूसरा चार्जशीट: संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़
पश्चिम बंगाल: वोटर लिस्ट SIR पर ममता का तीखा हमला, आत्महत्या तक की नौबत!