January 7, 2026
CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi: भीषण ठंड को देखते हुए योगी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

CM Yogi: उत्तर भारत इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ज़मीन पर उतरकर ज़रूरतमंदों के साथ खड़ी नज़र आ रही है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने शहर में बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया और धर्मशाला के पास बने नाइट शेल्टर में खुद ज़रूरतमंदों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किए। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण शीतलहर चल रही है, और ऐसे में राज्य सरकार की प्राथमिकता हर गरीब, हर बेसहारा और हर ज़रूरतमंद को ठंड से सुरक्षित रखना है।

CM Yogi: जाने सीएम योगी ने क्या कुछ कहा

सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि दी गई है, ताकि हर ज़िले में नाइट शेल्टर बनाए जा सकें और जरूरतमंदों तक कंबल व भोजन पहुंचाया जा सके। गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार इलाके में मुख्यमंत्री ने खुद व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति ठंड की वजह से परेशान न हो। सीएम योगी ने कहा कि “आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।”

पुलिस मंथन 2025 पर सीएम योगी ने कही ये बात

जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने ‘पुलिस मंथन 2025’ सम्मेलन में भी शिरकत की, जहाँ उन्होंने कानून-व्यवस्था को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग और विज़न 2047 का ज़िक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को एक आधुनिक, सक्षम और आत्मनिर्भर पुलिस व्यवस्था की ओर ले जाया जाएगा। अब देखना होगा कि सरकार की व्यवस्था और युवा शक्ति की उर्जा दोनो मिल कर प्रदेश को कितना आगे बढ़ाती है।

Share