August 29, 2025

कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर कनाडा में फिर से फायरिंग, गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी!

नई दिल्ली | 8 अगस्त 2025

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर खतरे के घेरे में नज़र आ रहे हैं। कनाडा के सुरे (Surrey) शहर में स्थित उनके ‘कैप्स कैफे (Kaps Cafe)’ पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और हैरानी की बात यह है कि गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

एक वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया है जय श्री राम, सत श्री अकाल। राम राम सभी भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सुरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने इसको कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।पोस्ट में आगे कुछ नामों को श्रद्धांजलि के रूप में लिखा गया है जैसे अंकित बधु शेरेवाला, जितेंदर गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, शुभम लोंकर, हरी बॉक्सर और साहिल दुहन पेटवाड़।

पुलिस और एजेंसियां अलर्ट पर

इस सनसनीखेज पोस्ट और फायरिंग की घटना को लेकर मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। फिलहाल इस वीडियो और पोस्ट की पुष्टि (Verification) की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा खुद इस वक्त भारत में हैं, लेकिन उनके करीबी इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं।

क्या है लॉरेंस विश्नोई गैंग का मकसद?

लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी ब्रार जैसे गैंगस्टर पहले भी कई सेलेब्रिटीज और बिजनेसमैन को धमकी दे चुके हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे भी इन्हीं गैंग्स का नाम सामने आया था।

सवाल उठते हैं

  • क्या कपिल शर्मा को पहले से धमकी दी गई थी?
  • क्या ये हमला सिर्फ डराने के लिए था या किसी बड़ी साजिश की शुरुआत?
  • क्या अब मुंबई में भी इसी तरह की घटनाएं दोहराई जाएंगी?
  • अगर आप कनाडा या मुंबई में हैं, तो सतर्क रहें। ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें और अफवाहों से बचें।

Share