जिस पल का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स और फॉलोअर्स को था, वो आखिरकार सामने आ गया है!देश के सबसे चहेते शिक्षक, यूट्यूबर और मोटिवेशनल आइकन – खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी है।उनका ग्रैंड रिसेप्शन पटना के डानापुर में हुआ, जहां हर तरफ खुशियों की रौशनी और फैंस की दीवानगी देखने लायक थी।
शादी की सादगी, रिसेप्शन की शान
खान सर ने मई 2025 में बेहद सादगी से शादी रचाई थी । भारत-पाक तनाव के चलते कोई बड़ा समारोह नहीं किया गया। शादी की जानकारी भी उन्होंने एक लाइव क्लास में दी थी। देश पहले है, खुशी बाद में ये लाइन अब फैंस के लिए मिसाल बन चुकी है।
यह भी पढ़ें : भारत का आतंकवाद विरोधी मिशन: थरूर के नेतृत्व में ब्राजील में प्रतिनिधिमंडल
कैसा रहा वेडिंग रिसेप्शन?
समारोह हुआ पनाचे बैंक्वेट्स, डानापुर में जगह को सजाया गया फूलों, रोशनी और पारंपरिक थीम से मेहमानों में शामिल रहे करीबी दोस्त, शिक्षाविद, प्रशंसक और स्थानीय नेता खान सर ने स्टेज पर पत्नी संग पहली बार फोटो क्लिक कराई, जो अब वायरल हो रही है। पत्नी की पहली तस्वीर पर सोशल मीडिया का रिएक्शन फैंस बोले सर की जोड़ी भी उनकी क्लास की तरह टॉप क्लास है!सर अब आप पढ़ाई के साथ-साथ प्यार का भी पाठ पढ़ा रहे हैं!
क्यों खास हैं खान सर?
खान सर की जिंदगी का ये नया अध्याय जितना व्यक्तिगत है, उतना ही देशभर के छात्रों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी।फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं सर अब भाभी जी के साथ कोई वीडियो क्लास कब आएगी?

संबंधित पोस्ट
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु का हाई-प्रोफाइल तलाक विवाद, $1.7 बिलियन बॉन्ड से लेकर 30 साल की शादी तक पूरा मामला
21 से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरस्पेस रहेगा बंद, सैकड़ों उड़ानों पर पड़ेगा असर, यात्रा से पहले जान लें जरूरी जानकारी
सरकार की सख्ती के बाद Blinkit और Zepto बदलेंगे डिलीवरी मॉडल, 10 मिनट का टैगलाइन हटाया जाएगा