उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “सपा के गुंडाराज की वापसी अब असंभव है। बीजेपी सरकार ने जो कानून-व्यवस्था की तस्वीर बदली है । वह सिर्फ़ ट्रेलर है असली फ़िल्म तो अभी बाकी है।
क्या बोले केशव मौर्य?
मैंने 2017 के विधानसभा चुनाव में नारा दिया था — गुंडागर्दी नहीं चलेगी अमन-चैन का शासन होगा। आज वही हो रहा है। गुंडे या तो जेल में हैं या अपनी जमानत रद्द करवा रहे हैं। कैराना में जनसभा के दौरान भी उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि बीजेपी ने जिस सख्ती से काम किया है, वो पहले कभी नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : तहव्वुर राणा की भारत में लैंडिंग तय, तिहाड़ जेल बनेगा नया ठिकाना
2027 को लेकर बड़ा दावा
मौर्य ने विश्वास जताया कि 2027 में बीजेपी फिर से वही इतिहास दोहराएगी जो 2017 में रचा था। उन्होंने कहा कि जनता अब जंगलराज नहीं, जनता का राज चाहती है। और वही बीजेपी की पहचान बन चुकी है।
गुंडों पर कहर, जनता को राहत
बीजेपी सरकार के आते ही राज्य में अपराधियों पर नकेल कसी गई है। प्रशासन की सख्ती का असर यह है कि बड़े-बड़े माफिया अब जेल की सलाखों के पीछे हैं।

संबंधित पोस्ट
PM मोदी का ‘सिक्सर’ बयान,RJD पर तीखा वार या चुनावी स्टाइल डायलॉग? बिहार राजनीति में गर्मी
बिहार चुनाव: स्पेशल ट्रेनों पर सिब्बल के आरोप, ECI-BJP गठजोड़ का दावा!
पूर्व CIA अधिकारी रिचर्ड बार्लो का धमाका: अमेरिका ने पाक परमाणु कार्यक्रम को जानबूझकर बढ़ावा दिया, ‘इस्लामिक बम’ का राज खुला