देश की राजधानी दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना औपचारिक रूप से लागू हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली देश का 35वां राज्य बन गया है। जहाँ यह योजना प्रभावी हो गई है। अब दिल्ली के लाखों लोगों को सालाना 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
विज्ञान भवन में हुआ शुभारंभ
गुरुवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 19 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड सौंपे गए। इस मौके पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच ABHIM (आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन) के तहत एक अहम समझौता भी हुआ।
यह भी पढ़ें : हमने दलितों और ओबीसी का भरोसा खोया है- राहुल गांधी
दिल्ली में खुलेंगे 1139 ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’
इस समझौते के तहत दिल्ली में अगले एक साल में 1139 हेल्थ वेलनेस सेंटर्स, जिन्हें अब ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ कहा जाएगा, खोले जाएंगे। यहां लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और प्राथमिक इलाज की सुविधा मिलेगी।
आयुष्मान कार्ड के फायदे
हर पात्र परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज देशभर के अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा कार्डधारक सरकारी ही नहीं, कई निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं । महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को प्राथमिकता।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
पात्र लाभार्थी योजना की वेबसाइट या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र । अब दिल्ली के लोग भी बिना पैसों की चिंता किए इलाज करवा सकेंगे ये योजना गरीबों की बड़ी ताकत बनेगी।
संबंधित पोस्ट
मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए विशेष टीम गठित, बंगाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अमेरिका में भारतीय छात्र की ट्रंप प्रशासन के खिलाफ याचिका: निर्वासन की आशंका पर उठाया कदम
कुनाल कामरा विवाद: कोर्ट का आदेश आने तक गिरफ्तारी नहीं