January 13, 2026
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir में सेना ने लगाया मेडिकल कैंप! मिली ये सेवाएँ

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के दूरदराज़ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की दिशा में भारतीय सेना ने एक अहम पहल की है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के मलंगाम गांव में सेना द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप से सैकड़ों लोगों को सीधा लाभ मिला। बांदीपोरा ज़िले के मलंगाम गांव में शुक्रवार को भारतीय सेना ने एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें आसपास के इलाकों से आए कुल 703 लोगों ने मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।

Jammu Kashmir में लगे इस कैंप में लोगों को मिली ये सुविधाएँ

इस मेडिकल कैंप का आयोजन भारतीय सेना, एएसजी आई हॉस्पिटल और ज़िला प्रशासन के सहयोग से किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य था, बीमारियों की समय रहते पहचान, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, और दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों को आसान स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना। कैंप में कई तरह की चिकित्सा सेवाएं दी गईं, जिनमें नेत्र रोग जांच, बच्चों और महिलाओं के लिए बाल रोग और स्त्री रोग परामर्श, सामान्य चिकित्सा जांच, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर टेस्ट, और ईसीजी जांच शामिल रही।

ये गंभीर मामला आया सामने

इसी दौरान Jammu Kashmir में एक गंभीर मामला भी सामने आया, जब ईसीजी जांच के दौरान एक व्यक्ति में सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया, यानी दिल की तेज़ धड़कन की समस्या पाई गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत ज़िला अस्पताल बांदीपोरा रेफर किया गया, जिससे उसकी जान सुरक्षित रह सकी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप उन इलाकों के लिए बेहद जरूरी हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं। वहीं सेना अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैंप न सिर्फ लोगों की तत्काल ज़रूरतें पूरी करते हैं, बल्कि सेना और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत करते हैं। भारतीय सेना ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम दूरदराज़ और जरूरतमंद इलाकों में जारी रहेंगे।

Share