राजा रघुवंशी हत्याकांड एक ऐसा मामला जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। और अब इस पर देश के चर्चित शिक्षक खान सर ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।खान सर जो सोशल मीडिया पर अपने अनोखे अंदाज़ और सीधी बातों के लिए लाखों दिलों पर राज करते हैं इस बार गुस्से और चिंता के मिलेजुले भाव में नजर आए।
राजा बिचारा सीधा-सादा लड़का था । अपनी एक क्लास के दौरान खान सर ने राजा रघुवंशी केस का ज़िक्र करते हुए कहा अभी तो नीला ड्रम वाला केस ठंडा नहीं हुआ था… और अब ये उसे ले जाकर पहाड़ से फेंकवा दिया गया। शादी को सिर्फ एक महीना ही हुआ था! खान सर ने इस दर्दनाक घटना को लेकर सोनम और उसके प्रेमी पर सीधा कटाक्ष किया, लेकिन साथ ही आज के युवाओं को भी जमकर फटकार लगाई।आज के लड़के आंख मूंदकर रिश्तों में पड़ जाते हैं उन्होंने कहा थोड़ी दूरी, थोड़ी समझदारी ज़रूरी है। रिश्तों में सबकुछ जल्दी-जल्दी नहीं होता। वरना ऐसे हादसे जिंदगी को बर्बाद कर देते हैं।
यह भी पढ़ें : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, चारों आरोपियों ने कुबूल किया गुनाह, सोनम की आंखों के सामने हुआ मर्डर
क्या आज की पीढ़ी रिश्तों को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा भावुक और जल्दबाज़ हो गई है?क्या सोशल मीडिया और दिखावे की दुनिया ने लोगों की सोच को कमजोर कर दिया है?और क्या ऐसे ही रिश्तों में छुपा होता है एक दिन किसी के अंत का कारण?क्या वाकई रिश्तों में समझ और दूरी की अहमियत है?

संबंधित पोस्ट
श्याम की दुल्हन बन गईं बदायूँ की पिंकी: कृष्ण मूर्ति से लिए सात फेरे, गूँजा पूरा गाँव!
IndiGo की उड़ानें फिर पटरी पर: 10 दिसंबर तक पूरा नेटवर्क होगा सामान्य!
स्मृति मंधाना-पलाश मच्खल विवाद: शादी टूटने के बाद चीटिंग के आरोपों में नया ट्विस्ट, कोरियोग्राफर गुलनाज ने साफ किया झूठ