Mamta Banerjee: देश भर में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर की प्रक्रिया कराई जा रही है। बिहार के बाद अब चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में SIR की प्रक्रिया शुरु कर चुकी है। प्रक्रिया शुरु होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए है। ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न को अयोजित, अव्यवस्थित और खतरनाक बताया है। साथ ही बीजेपी पर भर्जीवाड़ा का आरोप भी लगाया है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर।
Mamta Banerjee: ज्ञानेश कुमार को पत्र में ममता ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि पश्चिम बंगाल में SIR की प्रक्रिया शुरु हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल के दिनों में हाकिमपुर समेत कई बॉर्डर पॉइंट्स पर रोज़ सैकड़ों लोग वापस लौट रहे हैं, जो खुद स्वीकार कर रहे हैं कि वे पहले अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और कई बार वोट भी डाल चुके हैं। अब इसी प्रक्रिया के वजह से ममता बनर्जी ने BJP पर आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए Mamta Banerjee ने कहा है कि BLOs को ठीक से ट्रेनिंग नहीं दी गई, सर्वर लगातार फेल हो रहा है और शिक्षकों व फ्रंटलाइन स्टाफ जैसे BLOs पर काम का अत्यधिक बोझ डाल दिया गया है।
जाने बीजेपी ने क्या दिया जवाब
इसके अलावा टीएमसी ने भाजपा पर वोट चोरी का भी आरोप लगाया है। वहीं बात अगर BJP की करें तो, बीजेपी ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया की सराहना की है। बीजेपी ने कहा है कि इससे उन अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जा सकेगा जिन्होंने स्थानीय कैंपों की मदद से फर्जी वोटर आईडी बनवा ली थी। जानकारी के लिए बता दे कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव होने वाले। जिसकी तैयारी राज्य में अभी से दिखाई दे रही है।

संबंधित पोस्ट
कर्नाटक की सत्ता कुर्सी पर तनाव: सिद्धारsc मैया vs डीके शिवकुमार, हाईकमान का फैसला टल रहा!
ममता का केंद्र पर तीखा प्रहार: ‘जय हिंद-वंदे मातरम’ पर बैन जैसी सलाह बर्दाश्त नहीं!
West Bengal: विदेशी पर्यटको के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे!