क्रिकेट हो या कॉमेडी जब बात हो फैंस का दिल जीतने की, तो शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का नाम सबसे पहले आता है! एक बार फिर इस मजेदार जोड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस बार मामला क्रिकेट का नहीं, बल्कि “महाभारत” के कालजयी संवादों का है।
क्या है वायरल वीडियो में?
कुछ दिनों पहले शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और युजवेंद्र चहल महाभारत के एक आइकॉनिक सीन की एक्टिंग करते नज़र आते हैं। धवन ने शकुनी मामा का किरदार निभाया और चहल बने दुर्योधन। दोनों ने इस सीन को इतनी मज़ेदार अंदाज़ में पेश किया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
फैंस की हंसी नहीं रुकी
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो को हाथों-हाथ लिया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #ShikharDhawan और #Chahal ट्रेंड करने लगे। कुछ यूज़र्स ने लिखा अब महाभारत का रीमेक इन्हीं से करवा लो! तो किसी ने कहा क्रिकेटर कम, एंटरटेनर ज़्यादा लगते हो!
धवन और चहल मैदान के बाहर भी सुपरस्टार
यह पहली बार नहीं है जब ये दोनों क्रिकेटर मनोरंजन के मैदान में उतरे हों। शिखर धवन अपने मजाकिया रील्स और संवाद अदायगी के लिए सोशल मीडिया पर पहले से ही लोकप्रिय हैं। वहीं चहल का कॉमिक टाइमिंग भी किसी से कम नहीं। दोनों की दोस्ती और कैमिस्ट्री फैंस को हमेशा पसंद आती है । और यह वीडियो भी उसी का एक और बेहतरीन उदाहरण बन गया।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैंसैकड़ों मीम्स और रिएक्शन वीडियो बन चुके हैं। क्रिकेटर्स से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक सभी कर रहे हैं । कमेंट क्रिकेट के मैदान पर जीतने वाले ये सितारे, अब दिलों को भी जीतना बखूबी जानते हैं। शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की ये ‘महाभारत जोड़ी’ फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने का कोई मौका नहीं छोड़ती और यही है उनकी खास बात।

संबंधित पोस्ट
Virat Kohli के लिए मोहम्मद कैफ ने बांधे तारीफो के पुल! कहा ‘अगर विराट….
IPL 2026: Shahrukh Khan की टीम KKR पर BCCI ने कसा सिकंजा!
M Chinnaswami Stadium में नहीं खेलेंगे Virat Kohli! ये है वजह…