SIR: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने संविधान दिवस के मौके पर एक बड़ा आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने एसआईआर पर केंद्र सरकार की मनशा पर सवाल उठाया है। संविधान दिवस के मौके पर भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर के जरिए सरकार एनआरसी लागू करना चाहती है। ममता ने आगे कहा कि वो चुनाव के बाद पूरे देश में यात्रा करेंगी। आइए एक नज़र डालते है पूरी खब पर।
SIR: जाने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा
जानकारी के लिए बता दे कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा किया है। ममता ने दावा किया कि एसआईआर के पीछले असली मंसा कुछ और ही है। आगे Mamta Banerjee ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी भाजपा लोगों के नागरिकता पर सवाल उठा रही है। एसआईआर के बहाने सरकार की असली मंशा एनआरसी लागू करने की है। बता दे कि ममता ने संविधान दिवस के मौके पर कोलकाता के रेड रोड स्थित बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के बाद कहा।
पहले भी सोसश मीडिया पोस्ट के जरिए लगाए थे ये आरोप
बता दे कि इससे पहले भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब लोकतंत्र दांव पर हो, धर्मनिरपेक्षता ‘खतरे में हो’ और संघवाद को ‘ध्वस्त किया जा रहा हो’, तो लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त मूल्यवान मार्गदर्शन की रक्षा करनी चाहिए।अब Mamta Banerjee द्वारा SIR पर लगाए गए तमाम आरोपो पर ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि भाजपा क्या जवाब देती है।

संबंधित पोस्ट
कर्नाटक की सत्ता कुर्सी पर तनाव: सिद्धारsc मैया vs डीके शिवकुमार, हाईकमान का फैसला टल रहा!
ममता का केंद्र पर तीखा प्रहार: ‘जय हिंद-वंदे मातरम’ पर बैन जैसी सलाह बर्दाश्त नहीं!
West Bengal: विदेशी पर्यटको के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे!