अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया के भीषण विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई। इस फ्लाइट में कुल 242 यात्री सवार थे, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा जो सीट नंबर 11A पर बैठा था।अब तक तो यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा माना जा रहा था,
लेकिन जब इतिहास खंगाला गया, तो 27 साल पुराना एक और हैरान करने वाला संयोग सामने आया। साल 1998 में थाईलैंड में थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 हादसे का शिकार हुई थी। इस विमान में 146 लोग सवार थे, जिनमें से 101 यात्रियों की मौत हो गई थी। और चौंकाने वाली बात यह रही कि उस हादसे में भी जो व्यक्ति जिंदा बचा, वह भी सीट नंबर 11A पर ही बैठा था।
दो अलग-अलग देशों, दो अलग-अलग एयरलाइंस और दो अलग-अलग सालों में हुए इन हादसों में एक ही सीट नंबर पर बैठे व्यक्ति का बच जाना अब सिर्फ इत्तेफाक नहीं लग रहा।फिलहाल, हादसे की जांच जारी है, लेकिन यह संयोग सोशल मीडिया और यात्रियों के बीच एक रहस्यमयी चर्चा का विषय बन गया है। क्या यह सिर्फ संयोग है या कुछ और?

संबंधित पोस्ट
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर
रश्मिका मंदाना की ‘The Girlfriend’ सक्सेस पार्टी में विजय देवरकोंडा ने किया हाथों पर Kiss, वायरल हुआ वीडियो
रहस्यमयी 3i/ATLAS ऑब्जेक्ट, क्या अंतरिक्ष से आया कोई संकेत या किसी सभ्यता की संरचना?