January 7, 2026
Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump: जाने क्यों ट्रंप ने वेनेज़ुएला को कहा ‘DEAD COUNTRY’?

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला की वर्तमान स्थिति पर विवादित बयान दिया है। जब रिपोर्टरों ने पूछा कि Venezuela में अभी कौन सत्ता में है और क्या आपने नए राष्ट्रपति Delcy Rodriguez से बात की है, तो Trump ने कहा “Don’t ask me who’s in charge हम इसमें हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सीधे तौर पर देश की स्थिति पर नियंत्रण का दावा नहीं करना चाहते क्योंकि उनका जवाब काफी विवादित हो सकता है।

Donald Trump: वेनेज़ुएला के आर्थिक स्थिती पर ट्रंप ने कही ये बड़ी बात

इतना ही नही आगे डोनाल्ड ट्रप ने Venezuela की वर्तमान स्थिति को “dead country” बताते हुए कहा कि अगर वे चुनाव हार जाते तो हालात और बदतर होते। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक और तेल उत्पादन व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। Trump ने यह भी कहा कि अमेरिकी तेल कंपनियाँ Venezuela में बुनियादी ढाँचे की बहाली और निवेश के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा – “हम कोई पैसा नहीं लगाएंगे, लेकिन देश और लोगों का ख्याल रखा जाएगा।” उनका फोकस देश की आर्थिक बहाली और वहां के नागरिकों की सुरक्षा पर है।

वेनेज़ुएला में होने वाले चुनाव पर ट्रंप ने कही ये बात

जानकारी के लिए आपको बता दे कि Venezuela में चुनाव के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अभी देश को पहले “ठीक करना और तैयार करना” ज़रूरी है। उन्होंने स्थिति की गंभीरता बताते हुए कहा कि तेल उत्पादन बहुत कम है और देश को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाना आवश्यक है। Donald Trump ने यह भी कहा कि अमेरिका में रहने वाले Venezuelan नागरिकों की देखभाल की जाएगी, जिन्हें अपने देश से मजबूरन पलायन करना पड़ा। उनका कहना था कि उन्हें “बेहतर सुरक्षा और समर्थन” मिलेगा।

Share