रेखा गुप्ता की नई पहल, अब सड़कों पर नहीं दिखेंगी आवारा गायें न होगी गंदगी

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक तो आम बात है, लेकिन जब बीच सड़क पर गायें मंडराती नजर आएं, तो परेशानी दोगुनी हो जाती है। कभी पैदल चलना मुश्किल, कभी गाड़ी निकालना। मगर अब ऐसा नहीं चलेगा…क्योंकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस समस्या से निपटने की ठान ली है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख, दुष्कर्म के मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश

रविवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला

सीएम रेखा गुप्ता खुद सड़कों पर उतरीं  न कोई सुरक्षा घेरे का घमंड, न कोई दिखावा। बस एक मकसद स्वच्छ दिल्ली, विकसित दिल्लीवो हाथ जोड़कर लोगों से विनती करती नजर आईं…..गौ माता की सेवा घर पर करें, सड़कों पर नहीं। गायों को रोटी खिलाना पुण्य है।  पर सड़क पर ऐसा करना गंदगी फैलाता है।  ट्रैफिक में बाधा बनता है। और गायों के लिए भी खतरनाक है। रेखा गुप्ता ने लोगों को समझाया कि ऐसा करना धार्मिक दृष्टि से भी उचित नहीं गायों को बीच सड़क पर बुलाना, उन्हें जोखिम में डालना  किसी भी श्रद्धा का हिस्सा नहीं हो सकता।

सीएम का संदेश

दिल्ली को साफ और सुरक्षित बनाने में आप सभी की भागीदारी ज़रूरी है। आइए  मिलकर दिल्ली को गायों के लिए भी बेहतर बनाएं  लेकिन सही तरीकों से

कॉल टू एक्शन

अगर आप भी चाहते हैं कि दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक सुचारु हो गायें सुरक्षित रहें और शहर साफ-सुथरा बने  तो आज से ही प्रण लें सड़क पर रोटी नहीं, सेवा सोच के साथ।

Share