दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 उस वक्त आफ़त में घिर गई, जब आसमान में अचानक मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज आंधी, भारी बारिश और ओलों की बौछार ने विमान को बुरी तरह हिला दिया। हालत इतनी बिगड़ गई कि पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से इमरजेंसी डिक्लेयर करनी पड़ी यात्रियों के मुताबिक, तेज टर्बुलेंस के दौरान फ्लाइट का अगला हिस्सा यानी ‘नोज’ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया…..सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है… जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री जोर-जोर से चीख रहे हैं, रो रहे हैं और सीट से चिपक कर बैठे हैं…
वायरल वीडियो में दिखा खौफ
इस फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान बुरी तरह हिचकोले खा रहा है और लोग बुरी तरह घबराए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : अमृत भारत स्टेशन योजना: उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशनों का कायाकल्प
क्या हुआ था उस दिन?
तारीख: 21 मई, बुधवार
फ्लाइट संख्या: 6E2142
रूट: दिल्ली से श्रीनगर
मौसम: भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि
स्थिति: टर्बुलेंस के चलते फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
यात्रियों की जुबानी
एक यात्री ने बताया ऐसा लगा जैसे विमान अब कभी लैंड नहीं करेगा। हर कोई भगवान को याद कर रहा था। बच्चे रो रहे थे और बुजुर्ग कांप रहे थे।
DGCA की जांच शुरू
इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने फिलहाल नोज सेक्शन को रिप्लेस करने और तकनीकी जांच कराने की पुष्टि की है।
संबंधित पोस्ट
कैप्टन सुमित सभरवाल: आसमान का वह नायक, जिसने आखिरी उड़ान देश के नाम कर दी
मथुरा हादसा मिट्टी की ढाय गिरने से 4 मकान ढहे, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
प्लेन में बिल्कुल आवाज नहीं थी, अहमदाबाद हादसे का LIVE वीडियो बनाने वाले 17 साल के आर्यन का बयान