मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह की मां और बहन ने खुलकर मीडिया के सामने आकर अपने बेटे को निर्दोष बताया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस झूठे आरोपों में राज को फंसा रही है।
सिर्फ 20 साल का है मेरा बेटा मां का दर्द
राज कुशवाह की मां का कहना है कि उनका बेटा अभी सिर्फ 20 साल का है और परिवार की मदद के लिए दिन में कपड़ों की दुकान पर और रात में अखबार बांटने का काम करता था। उन्होंने कहा राज की तबीयत खराब रहती थी। वो सोनम के भाई के यहां काम करता था, इसलिए बात होती थी, लेकिन कोई ‘चक्कर’ नहीं था। सोनम कभी हमारे घर नहीं आई।
यह भी पढ़ें : राजा और सोनम रघुवंशी की शादी का वीडियो वायरल, तस्वीरों में सोनम बिल्कुल खुश नहीं दिख रही
बहन का भी आरोप – “भैया ऐसा नहीं कर सकता”
राज की बहन ने भी अपने भाई का बचाव करते हुए भावुक अंदाज़ में कहामेरा भैया बिल्कुल ऐसा नहीं है। परसों शाम को वह विशाल के घर जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद हमने उससे बात की, लेकिन फिर उसका फोन बंद हो गया। बाद में गोविंद भैया ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।राज की बहन ने यह भी बताया कि वह सोनम को जानती तक नहीं।मैं सोनम से कभी नहीं मिली, न वो हमारे घर आई। भैया 10वीं में था जब कोरोना के बाद पापा गुजर गए थे।
परिवार का दावा – यह सब साजिश है
राज कुशवाह के परिवार ने पूरे मामले को एक राजनीतिक या व्यक्तिगत साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनका बेटा एक मेहनती और सीधा-सादा लड़का है जिसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
क्या कहती है पुलिस?
वहीं, मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम और राज के बीच न सिर्फ संबंध थे, बल्कि दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की पूर्व नियोजित साजिश रची थी। कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और लोकेशन डेटा इसकी पुष्टि करते हैं।राजा रघुवंशी हत्याकांड अब केवल एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों, विश्वास, और न्याय व्यवस्था की एक जटिल गुत्थी बनता जा रहा है। एक ओर पुलिस के पास सबूत हैं, तो दूसरी ओर आरोपी पक्ष अपने बचाव में भावनात्मक दलीलें दे रहा है।
संबंधित पोस्ट
कैप्टन सुमित सभरवाल: आसमान का वह नायक, जिसने आखिरी उड़ान देश के नाम कर दी
मथुरा हादसा मिट्टी की ढाय गिरने से 4 मकान ढहे, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
प्लेन में बिल्कुल आवाज नहीं थी, अहमदाबाद हादसे का LIVE वीडियो बनाने वाले 17 साल के आर्यन का बयान