राजा और सोनम रघुवंशी की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजा रघुवंशी खुशी से झूमते दिख रहे हैं । लेकिन उनकी पत्नी सोनम के चेहरे पर कोई खुशी नहीं नजर आ रही। लोग इस वीडियो को उनके लापता होने के बाद सहानुभूति के तौर पर शेयर कर रहे थे। लेकिन अब वीडियो में दोनों के हाव-भाव पर सवाल उठने लगे हैं।
राजा हत्या मामले में सोनम पर बड़ा आरोप
राजा और सोनम मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए थे। लेकिन 23 मई से वे अचानक लापता हो गए। करीब 17 दिन बाद 2 जून को राजा की लाश मिली। जिसने पूरे परिवार और इलाके को हिला कर रख दिया। इस मामले में अब यह बात सामने आई है। कि सोनम के हाथ इस हत्याकांड में हो सकता है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा, चुनाव आयोग ने कहा – बयानबाज़ी नहीं, चिट्ठी भेजें
यह भी पढ़ें : RCB जीत के सेलिब्रेशन में बेंगलुरु में मची भगदड़ – मुख्यमंत्री बोले मुझे देर से बताया गया”
राजा-सोनम शादी वीडियो का सच
पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं । और जबसे सोनम यूपी के गाजीपुर से पुलिस के पास आई है, तबसे मामले ने नई दिशा ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सोनम के चेहरे पर गुस्सा और उदासी साफ नजर आ रही है, जबकि राजा खुशमिजाज दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि शादी के इस खास मौके पर भी क्या सच में सब कुछ ठीक था?यह मामला अब पुलिस की कड़ी जांच के दायरे में है, और देशभर की निगाहें इस रहस्यमय हत्याकांड पर टिकी हैं।
संबंधित पोस्ट
कैप्टन सुमित सभरवाल: आसमान का वह नायक, जिसने आखिरी उड़ान देश के नाम कर दी
मथुरा हादसा मिट्टी की ढाय गिरने से 4 मकान ढहे, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
प्लेन में बिल्कुल आवाज नहीं थी, अहमदाबाद हादसे का LIVE वीडियो बनाने वाले 17 साल के आर्यन का बयान