राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में यह पता चला है कि मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने पैसे का लालच देकर पति की हत्या करवाने की साजिश रची थी। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और राजा को मारने से इनकार कर दिया था।लेकिन सोनम ने उन्हें कहा, “20 लाख रुपये दूंगी, पर राजा को मारना होगा।” इसके बाद सोनम ने राजा के पर्स से 15,000 रुपये नकद निकालकर आरोपियों को एडवांस (पेशगी) के तौर पर दे दिए।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम ने शिलांग यात्रा के दौरान राजा को अलग-थलग कर सुनसान जगह पर ले जाने की योजना बनाई थी। यह पूरा मामला अब पैसे के लालच और साजिश का रूप ले चुका है।
यह भी पढ़ें : RCB जीत के सेलिब्रेशन में बेंगलुरु में मची भगदड़ – मुख्यमंत्री बोले “मुझे देर से बताया गया”
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा, चुनाव आयोग ने कहा – “बयानबाज़ी नहीं, चिट्ठी भेजें”
बैंक ट्रांजैक्शन और लोकेशन डेटा से खुल रही सच्चाई
मेघालय और यूपी पुलिस दोनों इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन और लोकेशन डेटा को जांच के लिए रखा गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के अनुसार, पांच मोबाइल नंबर इस हत्या की साजिश से जुड़े हैं। इनमें राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी, और तीन अन्य आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत, और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर के नंबर शामिल हैं। ये सभी नंबर मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से सक्रिय पाए गए हैं।
सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा भी जांच के दायरे में
सूत्रों के अनुसार, सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी और उसे अपनी लोकेशन भी भेजती रही। राज कुशवाहा इंदौर में रहकर सोनम और अन्य आरोपियों से जुड़े थे। लोकेशन शेयरिंग और कॉल डेटा ने इस साजिश को और स्पष्ट किया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में अब पैसों का लालच, एडवांस भुगतान और प्रेमी के शामिल होने जैसे महत्वपूर्ण पहलू सामने आए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर कड़ी जोड़ने में लगी हुई है। जल्द ही इस केस की और भी कई सनसनीखेज जानकारी सामने आने की संभावना है।
संबंधित पोस्ट
कैप्टन सुमित सभरवाल: आसमान का वह नायक, जिसने आखिरी उड़ान देश के नाम कर दी
मथुरा हादसा मिट्टी की ढाय गिरने से 4 मकान ढहे, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
प्लेन में बिल्कुल आवाज नहीं थी, अहमदाबाद हादसे का LIVE वीडियो बनाने वाले 17 साल के आर्यन का बयान