राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सोनम रघुवंशी की भूमिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, सोनम ने शादी के केवल तीन दिन बाद ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रच ली थी। यह बड़ा खुलासा सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की मोबाइल चैट्स से हुआ है।
यह भी पढ़ें :राजा और सोनम रघुवंशी की शादी का वीडियो वायरल, तस्वीरों में सोनम बिल्कुल खुश नहीं दिख रही
यह भी पढ़ें : कितनी रकम में सोनम ने किया पति राजा रघुवंशी की जान का सौदा? किसको कितना दिया एडवांस
सोनम ने राज कुशवाहा से क्या लिखा?
जांच एजेंसियों को मिली चैट्स के मुताबिक, शादी के तीसरे ही दिन सोनम ने राज कुशवाहा से कहा था कि राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिलकुल भी पसंद नहीं है। सोनम ने यह भी साफ किया कि वह अपने पति से दूरी बनाना चाहती है। इसके बाद दोनों ने मिलकर मेघालय जाने और वहीं राजा को खत्म करने की योजना बनाई।पूरे हनीमून ट्रिप को दरअसल एक सोची-समझी हत्या की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।
शादी और हनीमून की Timeline
- 11 मई: सोनम और राजा की शादी इंदौर में हुई।
- 20 मई: दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए।
- 23 मई: अचानक दोनों लापता हो गए।
- 2 जून: मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में राजा का शव मिला, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।
सोनम के गाजीपुर पहुंचने का रहस्य
सोनम गाजीपुर के पास एक ढाबे पर मिली, जो वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है। वहां लगे CCTV कैमरों की फुटेज पुलिस अब खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि सोनम किस वाहन से आई थी और उसे कौन वहां लेकर आया। गाजीपुर शहर और आस-पास के इलाकों में भी सीसीटीवी जांच जारी है।
पुलिस का रुख
मेघालय और यूपी पुलिस के मुताबिक, अब यह पूरा मामला पूर्व नियोजित हत्या की साजिश बन चुका है। पुलिस हर कड़ी से जुड़े तथ्यों को बारीकी से जांच रही है। सोनम की चैट्स, लोकेशन डेटा और सीसीटीवी फुटेज पुलिस की जांच को नई दिशा दे रहे हैं
संबंधित पोस्ट
कैप्टन सुमित सभरवाल: आसमान का वह नायक, जिसने आखिरी उड़ान देश के नाम कर दी
मथुरा हादसा मिट्टी की ढाय गिरने से 4 मकान ढहे, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
प्लेन में बिल्कुल आवाज नहीं थी, अहमदाबाद हादसे का LIVE वीडियो बनाने वाले 17 साल के आर्यन का बयान